अपहरण मामले में बिहार से दो गिरफ्तार

अपहरण मामले में बिहार से दो गिरफ्तार

आसनसोल : रानीगंज के उद्योगपति राम कुमार शारदा व संगीता शारदा के 8 वर्षीय पोते के अपहरण के प्रयास मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के औरंगाबाद से दो अपराधियों को दबोचा गया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन अपराधियों को दबोचा है। बिहार नंबर के स्कॉर्पियो की पहचान होने के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की और दो लोगों को दबोचा।गौरतलब है कि कल स्कूल जाने के दौरान रानीगंज के उद्योगपति रामकुमार शारदा के पोते का बोगरा के पास अपहरण का प्रयास किया गया था। जहां कार चालक की चालाकी और लोगों की पहल से अपराधी असफल हो गए। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की और दो धराएं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह उधोगपति का मामला था, जहां पुलिस ने 24 घण्टे में कार्रवाई की, अगर किसी गरीब परिवार के साथ कोई घटना होती तो पुलिस की कार्रवाई इतनी तेज होती या नहीं?