अवैध कोयला-बालू के कारोबार के खिलाफ अग्निमित्रा ने खोला मोर्चा, लट्टू-एमडी और संचालक सन्तोष पर कार्रवाई नहीं?

अवैध कोयला-बालू के कारोबार के खिलाफ अग्निमित्रा ने खोला मोर्चा, लट्टू-एमडी और संचालक सन्तोष पर कार्रवाई नहीं?

रानीगंज/जामुड़िया : शिल्पांचल और कोयलांचल में इन दिनों अवैध कोयला और बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। एक के बाद एक विरोध भी हो रहा है। भजापा विधायक अग्निमित्रा पाल ने इसके खिलाफ जोरदार रूप से मोर्चा खोल दिया। बावजूद एचबोएम एसोसिएट में पार्टनर के रूप में लट्टू और एमडी समेत इसके संचालक संतोष सिंह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसे लेकर कही न कहीं पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है। इस कारण पुलिस भी सवालों के घेरे में है। मालूम हो कि अग्निमित्रा ने दर्जनों भाजपाइयों के साथ केंदा फाड़ी समक्ष प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि जामुड़िया, रानीगंज, सालानपुर में जिस तरह से अवैध कारोबार चल रहा है, उसे तत्काल बंद करे, अन्यथा आने वाले दिनो में भाजपा हर थाने, फाड़ी के सामने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने तृणमूल विधायक हरेराम सिंह को भी इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने अवैध कोयला और बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। लेकिन पुलिस की और से कोई कार्रवाई होते नही दिख रही है। इधर एचबीएम के संचालक संतोष सिंह के साथ पार्टनर बने लट्टू और एमडी ईसीएल के डीओ और ईसीएल डंपर से रोजाना भारी मात्रा में कोयला कटिंग कर अवैध तस्करी कर रहे थे। यह लोग एचबीएम एसोसिएट के नाम से इसे वैध रूप देने की कोशिश कर रहे है। लेकिन ईसीएल सूत्रों किमान तो ऐसा कोई नियम ही नही है, जिसके तहत संतोष सिंह के साथ एमडी और लट्टू काम कर रहे है। अब देखना होगा कि आखिर इन तस्करों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।