मिट्टी खुदायी के दौरान हादसा, 4 मजदूर दबे मिट्टी में, 3 की मौत

आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत डालमिया में पीएचई विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन के लिए की जा रही खुदायी के दौरान हादसा हो गया। जहां चार मजदूर मिट्टी के ढेर में दब गये, जिनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बताया कि इलाके में पीएचई विभाग की पाईप लाईन बिछाने के लिये मिट्टी खुदायी का काम चल रहा था, जहां मिट्टी खुदायी के दौरान अचानक से मिट्टी का बड़ा मलबा कार्य कर रहे चार मजदूरों पर गिर गया और चारों दब गए। जहां अन्य श्रमिकों और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी मशीन भी बुलाई गई। मिट्टी के अंदर से काफी मशक्कत के बाद चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में रोहित शेख, नितेश पासवान और रज्जाक शेख शामिल है, जबकि घायल शमशूल शेख का इलाज चल रहा है। इनमें से तीन झारखंड के पाकुड़ जिले के और एक चिनाकुड़ी का निवासी बताया गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम विश्वजीत, सालानपुर के बीडीओ, पीएचई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम है, जबकि कई लोगों ने मामले में सुरक्षा की अनदेखी का आरोप भी लगाया। इधर मूतकों के परिजनों में मातम पसर गया है।