अहलूवालिया 3 बार तो वे 5 बार के सांसद है : सिन्हा

आसनसोल : हिंदी प्रकोष्ठ ने कार्यकर्ता सभा का आयोजन रविंद्र भवन में किया। तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मंत्री मलय घटक, तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे। मलय घटक ने कहा कि 34 वर्षों के वाम शासन और 10 वर्षों के केंद्र सरकार में भाजपा शासन के बाद बंगाल में ममता बनज के 12 सालों के शासन को भी देख लिया जनता ने| कौन जनता के लिए काम कर रहा है, यह भी साफ हो गया। वामपंथियों के जमाने में सारे कारखाने बंद हो गए| वामपंथी के शासनकाल में बंगाल पूरी तरह से कंगाल हो गया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पिछले दो वर्षों के संसद के रूप में उनके कार्यों को देखते हुए आसनसोल के प्रति उनकी साफ नियत को देखते हुए आसनसोल की जनता एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए उन्हें ही चुनेगी| उन्होंने कहा कि अहलूवालिया 3 बार के सांसद हैं तो वह भी 5 बार के सांसद, 2 बार केंद्रीय मंत्री रह चुके है।