मंत्री मलय घटक के घर पर हमला, 1 गिरफ्तार

आसनसोल : राज्य के मंत्री मलय घटक के आसनसोल शहर के सबसे रिहायसी इलाकों में शुमार अपकार गार्डन स्थित घर सह कार्यलय पर बुधवार को हमला हुआ। इस घटना में 1 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ कर यह जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने किस उद्देश्य से मंत्री के आवास पर हमला किया। बताया जाता है कि उक्त घटना के समय घर के उपरी मंजिल परमंत्री की पत्नी सुदेशना घटक और नीचे तल्ले में स्तिथ कार्यालय में कर्मी और सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। जहां अचानक से एक व्यक्ति ने ईंट से हमला कर दिया। इस घटना में कार्यलय के अंदर टेबल का शीशा टूट गया। तभी हमलावर को दबोच लिया गया। सूचना पाकर दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू दल बल के मंत्री के आवास पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं बताया जाता है कि घटना के समय मंत्री घटक घर पर मौजूद नहीं थे।