बंगाल में सिर्फ बतोले की राजनीति करती है मुख्य्मंत्री, काम कुछ नहीं होता: अग्निमित्रा
आसनसोल : मंगलवार के दिन आसनसोल दक्षिणी विधानसभा की विधायक अग्निमित्र पाल ने राज्य की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा , उन्होंने अपने विधायक कार्यालय में कहा कि हम कब से राज्य से गुहार लगा रहे हैं कि बर्नपुर दामोदर नदी से बांकुड़ा जाने वाला ब्रिज तैयार कर दिया जाए लेकिन राज्य सरकार इस पर अमल नहीं कर रही है , वहीं जमुरिया से बीरभूम जाने के लिए ब्रिज की मांग अजय नदी पर विधानसभा में हमने आवाज़ उठाई है , अगर राज्य सरकार इन ब्रिजो को बनाने में असमर्थता जताती है तो हमें बता दें हम लोग केंद्र से यह ब्रिज बनवाने की पूरी तैयारी करेंगे, इसके साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में नदियों का अस्तित्व लुप्त होते जा रहा है उन्होंने कहा कि आसनसोल की गरुई नदी में जहां चौड़ाई 100 मीटर से जायदा थी , आज कुछ फिट रह गई है, लोगों ने अवैध रूप से नदी के अगल-बगल घर बना लिए हैं , नगर निगम क्या कर रहा है ? इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है ? इसकी वजह से बरसात के दिनों मे कई लोगों की जान जाती है , वही जमुरिया शिल्प तालुक में सिंहरान नदी अपना अस्तित्व खो रहा है यहां पर नदी के ऊपर ही लोगों ने बाउंड्री खड़ी कर दी है, यह वहां के कुछ कल कारखाने यह सब कर रहे हैं वहां के विधायक वहां के तृणमूल नेता एवं राज्य सरकार क्या कर रही है ? नदियों का अस्तित्व तकरीबन लुप्त होता जा रहा है, नदियों से बालू निकालने के निकासी की जा रही है जिससे आने वाले दिन में आसनसोल को काफी कुछ सहना पड़ेगा, इसके साथ-साथ उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल शिल्पांचल में खास करके बाराबानी विधानसभा में लोड सेटिंग चरम पर है , लेकिन वहां जानकारी लेने पर यह मालूम चला है कि मेंटेनेंस करने वाले लोग नहीं है यह है राज्य सरकार की विद्युत व्यवस्था , आखिर यह कब तक चलेगा आम जनता अंधकार में कब तक रहेगी, राज्य की मुख्यमंत्री सिर्फ बात ही करती है लेकिन आम जनता को बेवकूफ बना रही हैं काम का काम कुछ नहीं कर रही है सिर्फ भाषण बाजी बयान बाजी चल रही है।