जामुड़िया और आसनसोल में वाटर प्रोजेक्ट का मेयर ने किया उद्धघाटन
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम प्रशासन निगम क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए कई दिनों से प्रयास कर रहा था। इतना ही नहीं, विरोधियों द्वारा बार-बार अमरूत प्रकल्प को लेकर सवाल उठाए जाते थे। विरोधियों द्वारा सवाल उठाते हुए कहा जाता था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित अमरुत प्रकल्प एवं केंद्र सरकार के सहयोग से दिया हुआ फंड अभी तक सही जगह में क्यों नहीं उपयोग हुआ और पानी की समस्या को दूर क्यों नहीं किया गया। विरोधियों द्वारा आसनसोल नगर निगम पर यह सवाल लगातार खड़े किए जा रहे थे। दूसरी तरफ आसनसोल नगर निगम पदाधिकारी बार-बार यही कहते थे की इस विषय में काम हो रहा है, जल्द ही आपको कार्य देखने को मिलेगा और आसनसोलवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। आखिरकार आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने इस वाटर प्रोजेक्ट का उद्धघाटन किया। जहां निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, मानस दास, बोरो चेयरमैन देवाशीष सरकार, शेख शानदार, पार्षद भोला हेला, तरूण चक्रवर्ती, मीना कुमारी हांसदा, मोहम्मद आरिफ, अब्दूल हाऊस, मोहम्मद हसरतउल्लाह बापी संग अन्य नगर निगम के प्रतिनिधियों ने इस वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन सयुंक्त रूप से किया। अवसर पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा की आज 2 अमरूत पानी के प्रकल्पों का उद्घाटन किया गया है। एक 88 करोड़ का है, जो जामुड़िया के 13 वार्डों में पानी की समस्याओं को दूर करेगा। दूसरा प्रोजेक्ट डामरा-आसनसोल अंचल के सभी वार्डों के पानी की समस्या का समाधान करेगा और घर-घर पानी मिलेगा। 2024 से पहले ही यह कार्य पूरा कर लिया जायगा। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से डामरा से लेकर बागबंदी तक पानी की सप्लाई की जाएगी। अमरूत प्रकल्प प्रोजेक्ट के तहत यह दोनों वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन अब कर दिया गया है। मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी जो बोलती है, वह करती है व हर कठिनाई के बावजूद करके दिखाती है। मुख्यमंत्री जनता से किया वादा पूरा करती है। आने वाले दिनों में आसनसोल में और भी वाटर प्रोजेक्ट का इसी तरह से कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आसनसोल वासियों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े। इस विषय पर बोरो चेयरमैन डॉ देवाशिष सरकार ने कहा कि कई दिनों से इलाके के लोगों में पानी को लेकर असंतोष देखा जा रहा था। नगर निगम कार्य कर रहा था, इसपर लोगों को विश्वास आज हो गया। इसका वास्तविक रूप शुरू हो चुका है और बोरो 6 के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। पानी घर-घर पहुंच जाएगा, चाहे कोई अमीर हो या गरीब। सबके घर में अब यहां से पानी जाएगा। उन्होंने कहा कि कई वार्ड में भी काफी समय से पानी की समस्या थी। बार-बार मेयर बिधान उपाध्याय को इससे अवगत कराया गया था और इलाके में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए आवेदन किया गया था। मेयर बिधान उपाध्याय ने हम लोगों की बात सुनी और जनता के लिए इस वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।