आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच ने मनाया रखी उत्सव

आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच ने मनाया रखी उत्सव

आसनसोल : आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की तरफ से शहर में स्थित मंच कार्यलय में गुरुवार को राखी उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंच के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, रामनाथ तिवारी, राधा गुप्ता, पूजा तिवारी, मधु जी, प्रभु जी आदि संग अन्य उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंच की महिला सदस्यों ने मंच के सदस्यों को राखी बांधकर रखी उत्सव मनाया। वहीं इस दौरान मंच सदस्यों के बच्चों ने भी एक-दूसरे को राखी बांधकर रखी उत्सव का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की परंपरा है ओर हमारे देश मे हर धर्म, जाती का सम्मान किया जाता है और हर किसी के त्योहार में हम शामिल होकर एकता के साथ आनन्द से पर्व मनाते है।