जितेंद्र ने कहा - अनुभवी राजनेता बने है भाजपा उम्मीदवार

जितेंद्र ने कहा - अनुभवी राजनेता बने है भाजपा उम्मीदवार

आसनसोल : एसएस अहलूवालिया को भाजपा द्वारा आसनसोल लोकसभा केंद्र से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बंगाल में जितने भी सांसद हैं, उनमें से सबसे ज्यादा अनुभव एसएस अहलूवालिया को है। जितेंद्र तिवारी ने स्वयं संध्या के समय कर्मियों के साथ बैठक की और प्रचार करते हुए रैली निकाली| उन्होंने सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया के समर्थन में दीवार लेखन करते हुए भी देखा गया। उन्होंने कहा कि सांसद के तौर पर एसएस अहलूवालिया ने काफी काम किया है और उनका पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के कार्यों को देखते हुए आसनसोल की जनता भारी बहुमत से उन्हें चुनेगी|