अवैध कोयला तस्करी पर सीआईएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रक अवैध कोयला जब्त

अवैध कोयला तस्करी पर सीआईएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रक अवैध कोयला जब्त

जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया पुलिस फाड़ी के माधवपुर इलाके मे हो रही अवैध कोयला तस्करी पर  सीआईएसएफ की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया. तीन 16 चक्का ट्रकों मे लदे करीब 300 से ज्यादा टन कोयला जब्त किया. सीआईएसएफ टीम को देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ट्रक के साथ ट्रक मे लदे अवैध कोयले को जब्त कर जामुड़िया थाने ले जाकर जमा कराया है. सीआईएसएफ टीम ने बताया है की इससे पहले भी 19 नवंबर को इलाके मे छापेमारी कर भारी संख्या मे अवैध कोयला जब्त किया था. बावजूद इलाके मे अवैध कोयले का धंधा बंद नही हुआ और यह धंधा बड़े स्तर पर चलने लगा. शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी, शिकायत के आधार पर कार्रवाई की.