विवाहिता का मिला शव, पिता की शिकायत के बाद पति समेत 5 गिरफ्तार

विवाहिता का मिला शव, पिता की शिकायत के बाद पति समेत 5 गिरफ्तार

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर के न्यूटाउन समीप छोटादीघारी निवासी सह सेल आईएसपी कर्मी सुमन माजी की 24 वर्षीय पत्नी पियाली माजी का शव घर मे मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पिता की शिकायत पर पति सुमन समेत 5 को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद इलाके में चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि बाराबनी निवासी विश्वनाथ माजी की पुत्री पियाली का विवाह बर्नपुर के छोटादीघारी निवासी सुमन के साथ हुआ था। मृतका के पिता की माने तो विवाह के समय नकद समेत आभूषण व घर के सारे जरूरी सामान दिए थे। लेकिन विवाह के कुछ दिनों बाद ही अतिरिक्त दहेज के लिए पियाली को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच पियाली ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद पियाली पर अत्याचार बढ़ गया और पियाली पर 5 लाख रुपये बच्ची की परवरिश के लिए मायके से लाने की मांग तेज हो गयी। बीते दिनों मायके में पियाली को पति सुमन छोड़ आया, बीते शुक्रवार को फिर वापस ले आया और सोमवार रात अत्याचार कुछ इस कदर हुआ कि कुछ देर बाद पियाली मृत पाई गई। पियाली की 4 वर्षीय बच्ची ने पुलिस और डिप्टी मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिया। मंगलवार को पियाली का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में हुआ। वही मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति समेत 5 को गिरफ्तार किया है।