250 महिलाओं के बीच बांटी साड़ियां : जितेंद्र

250 महिलाओं के बीच बांटी साड़ियां : जितेंद्र

आसनसोल  : दिवाली, छठ त्यौहार को देखते हुए जीटी रोड किनारे गोधुलि काली मंदिर प्रांगण में गोधूलि काली मंदिर कमेटी द्वारा 250 महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गई। मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे. कमेटी द्वारा उनको फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. जितेंद्र तिवारी ने कमेटी सदस्यों की सराहना की. जिस तरह से इस कमेटी के सदस्यों द्वारा हर समय सामाजिक कार्य किए जाते हैं, वह बेहद सराहनीय है. आज भी त्योहार के इस मौसम में इस उल्लेखनीय कार्य के दौरान उनके साथ रहकर वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को आज साड़ियां प्रदान की जा रही है, उनको भी धन्यवाद कि वह गोधूलि काली पूजा कमेटी के सदस्यों के आव्हान पर हमेशा आती हैं. क्योंकि वह इस कमेटी के सदस्यों को अपने परिवार के रूप में मानती हैं. जितेंद्र तिवारी ने खुद कई महिलाओं को अपने हाथों से साड़ियां प्रदान की.