सही प्लानिंग नहीं होने के कारण निगम क्षेत्र में जल सकंट : जितेंद्र

आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन कर आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में हो रही पानी की समस्या को लेकर आसनसोल नगर निगम पदाधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि जब वे मेयर थे तो ऐसा नहीं था। आसनसोल नगर निगम के किसी भी वार्ड से एक दिन के लिए भी पानी की समस्या की बात सामने नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ संभव हुआ था, सही प्लानिंग की वजह से। जो आजकल दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि अगर गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो तो उसके तैयारी नवंबर या दिसंबर से शुरू करनी चाहिए थी, जो नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि आजकल तो रोज ही कहीं न कहीं से जल सकंट की घटना सामने आ रही है। इसके लिए कहा जाए तो या आसनसोल नगर निगम में बैठे इंजीनियर या पदाधिकारी को काम करने का तरीका नहीं पता या फिर वह काम करना नहीं चाहते। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी को चाहिए कि वह उन लोगों से इस समस्या के समाधान के लिए संपर्क करें, जिनको पानी आपूर्ति के बारे में पता है। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं और जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जितेंद्र तिवारी के आरोपों का जवाब देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि निगम के किस क्षेत्र में जल सकंट है और कहां नहीं है, यह पूर्व मेयर या उन्हें कहने की जरूरत नहीं, यह निगम क्षेत्र की जनता कहेगी। क्योंकि उन्हें पता है कि निगम क्षेत्र में जलापूर्ति बेहतर ढंग से हो रही है।