आरजी कर के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग पर जुलूस

आसनसोल : मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में टीएमसीपी नेताओं को निर्देश दिया था कि पूरे राज्य में आरजी कर घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन करना है और दोषियों को जल्द सजा देने की मांग करनी है। इसके तहत बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की और से कॉलेज से रैली निकाली गई। जहां महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले में इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया। टीएमसीपी नेता ने बताया कि कोलकाता पुलिस के बाद फिलहाल यह जांच सीबीआई के हाथों में है। लेकिन इतने दिनों तक सीबीआई कोई नई बात उभरकर सामने नहीं ला पाई है। इस मामले में कड़ा कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो केंद्र सरकार मनमाना निर्णय लेकर कोई भी कानून बना सकती है, वो बलात्कार के दोषियों को फांसी देने वाले कानून को बनाने में इतनी देर क्यों हो रही है। इसी तरह खुलती कॉलेज में भी टीएमसीपी समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जुलूस निकाला और दोषियों को सजा देने की मांग की।