मैथन और पानागढ़ में विदेशी शराब जब्त, दोनों जगह से 3 गिरफ्तार

मैथन और पानागढ़ में विदेशी शराब जब्त, दोनों जगह से 3 गिरफ्तार

सालानपुर/दुर्गापुर : बंगाल-झारखंड सिमा यानी डीबुडीह चेकपोस्ट से मैथन झारखंड की और जा रही मारुति कर को संदेह के आधार पर रोक दिया और उसकी तलाश पुलिस ने ली। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी और पानागढ़ रेलवे स्टेशन में ट्राली बेग लेकर ट्रैन से उतरे सर्वेश नामक युवक के पास से रेल पुलिस ने भारी मात्रा में  विदेशी शराब जब्त की। सूत्रों की माने तो सर्वेश के ट्राली बेग में 38 लीटर शराब मिली है। रेल पुलिस ने उस शराब को जब्त कर सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों घटना से एक बात तो साफ है कि लोकसभा चुनाव से पहले शराब की बरामदगी, कहीं न कहीं राजनीति की और इशारा करती है। वहीं मैथम कल्यानेश्वरी इलाके में कुछ वर्ष पहले शराब की अवैध फेस्ट्री में छापा पड़ा था, जहां से लाखों नहीं, करोड़ों की शराब जब्त हुई थी। अब चर्चा है कि क्या फिर से वो फेस्ट्री शुरू हो गयी है या फिर कहीं और से शराब सप्लाय हो रही है। खेर यह आबकारी विभाग का मामला है, लेकिन इतना जरूर है कि अगर अभी यह हाल है तो इससे पहले क्या यह लोग शराब सप्लाई नहीं करते होंगे।