भारी मात्रा में गांजे के साथ 4 गिरफ्तार

सांकतोड़िया : ओडिशा से ट्रेन मार्ग के जरिये आसनसोल लाये जा रहे भारी मात्रा में गांजा के साथ 4 को सांकतोड़िया फाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ट्रेन मार्ग से गांजा लाने के दौरान जयचंडी पहाड़ के पास इन तस्करों को सूचना मिली कि पुलिस को उनके इस काम की जानकारी हो गयी है। वो लोग तत्काल 3 बेग में भरा गांजा लेकर जयचंडी पहाड़ स्टेशन पर उतर गए। जिसके बाद व 3 आरोपी वही से एक ऑटो को बुक कर उसमें सवार होकर आ रहे थे, तभी लोकसभा चुनाव को लेकर डिसरगढ़ ब्रिज के पास चल रही नाका चेकिंग में यह लोग फंस गए और पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया। वही ऑटो चालक समेत 4 को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजा लेकर ओडिशा से आ रहे थे। वहीं ऑटो चालक ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता। उन्हें भाड़ा मिला और भाड़ा लेकर वो अपने पैसेंजर को उनकी मंजिल तक छोड़ने जा रहे थे। लेकिन उनके मनसूबे क्या है, उनके बेग में क्या है, उन्हें पता नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।