फैक्ट्री मालिक नहीं कर रहे प्रदूषण पर कंट्रोल, अग्निमित्रा ने खोला मोर्चा

आसनसोल : रानीगंज के मंगलपुर इलाके में स्थित दर्जनों फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण को लेकर पूरे अंचल के लोग परेशान है। उनका जीवन बद से बद्तर होता जा रहा है। यहां रहने वाले लोगों ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार प्रदूषण के खिलफ विरोध-प्रदर्शन किया, इसके साथ प्रशासन के कई पदाधिकारियों को मामले की जानकारी भी दी। कार्रवाई करने की अपील भी की गयी। लेकिन कोई असर या कार्रवाई न होने से इन फैक्ट्री मालिकों का मनोबल बढ गया और इनके द्वारा धड़ल्ले से नियमों की अनदेखी करते हुए प्रदूषण फैलाते रहे। इसके खिलाफ अब भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को रानीगंज के विभिन्न फैक्ट्री का विधायक अग्निमित्रा पाल ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 6 फैक्ट्री ऐसी चल चल रही है, जिससे भयानक रूप से प्रदूषण फैल रहा है, इससे पूरा इलाका विषाक्त हो गया है। ग्रामीण प्रदूषण से नारकीय जीवन जी रहे है, ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है, मौतें हो रही है, बच्चों का विकास नहीं हो रहा, प्रदूषण युक्त पानी पीने को मिल रहा है। अग्निमित्रा ने इस विषय को लेकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग पर आरोप लगाया कि कहीं न कहीं उन्हें लगता है कि उनकी मिली भगत से ही यह फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री प्रदूषण रोकथाम के धड़ल्ले से नियमों की अनदेखी कर रहे है और इसके एवज में उन प्रदूषण विभाग अधिकारी या कर्मियों की पॉकेट गर्म कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के प्रदूषण अधिकारी इन कारखानों के मालिकों से भारी रकम घुस के रूप में लेते हैं। इसी कारण संभवतः वे लोग इन फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते। अग्निमित्रा पाल ने फैक्ट्री मालिकों को साफ अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह के अंदर प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कागजात दिखाते हुए प्रदूषण नियंत्रण के सारे उपाए करें, अन्यथा वे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बात कर कार्रवाई के लिए अपील करने को मजबूर हो जायेगी। जिसके बाद इन फैक्ट्री प्रबंधन व मालिकों में हड़कंप मच गया है।