2 घरों में हुई चोरी के माल के साथ दो को दबोचा

2 घरों में हुई चोरी के माल के साथ दो को दबोचा

आसनसोल : रानीगंज के गिरजापाड़ा में बीते 14 एवं 17 नवंबर को दो घरों में हुई चोरी की घटना में पुलिस को सफलता मिली है। जिसकी जानकारी एडीपीसी के डीसी ध्रुव दास ने शुक्रवार को रानीगंज थाना में आयोजित प्रेस मीट के दौरान दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने उक्त दो घरों से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी और भारी मात्रा में कीमत सामान चोरी किए थे। घर के मालिक प्रभास चंद्रपाल और दीपक सिंह ने रानीगंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी और फिर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीसी ने बताया कि पहले राउंड में पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। रानीगंज थाना पुलिस ने बादशाह शेख और अर्जुन पासवान कोर्ट में पेश रिमांड पर लिया।