ईसीएल के सतग्राम एरिया कार्यालय पर ट्रक चालक-मालिकों ने किया घेराव

ईसीएल के सतग्राम एरिया कार्यालय पर ट्रक चालक-मालिकों ने किया घेराव

जामुड़िया : ईसीएल सतग्राम एरिया कार्यालय का घेराव कर तृणमूल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी से सम्बंध की और से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से  ट्रक चालकों एवं ट्रक मालिकों ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया। सतग्राम एरिया कार्यालय का कई घंटे तक घेराव कर विरोध जताया गया। इस विषय पर तृणमूल के श्रमिक संगठन ट्रक ड्राइवर और ऑनर एसोसिएसन के अध्यक्ष दीपक दास ने बताया कि हमलोगों का आंदोलन कई दिनों से चल रहा है। हमारी मांगे हैं कि हमारे जो ट्रक ईसीएल में लगते हैं, वहां वाहनों के टैंडर प्रतिक्रिया में गलती है। एक ही इंसान के ट्रैकों को टैंडर कर लिया जा रहा है, जबकि और भी ट्रक मालिक हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। हमारे साथ प्रबंधन की बात हुई थी, लेकिन विभिन्न एरिया में यह टेंडर की प्रक्रिया निकल गई है। इसका हमलोग तीव्र विरोध करते हैं और अगर हमारी मांगे जल्द नहीं मानी गई, तो हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।