माध्यमिक परीक्षा को लेकर जिला शासक कार्यालय में बैठक

आसनसोल माध्यमिक परीक्षा को लेकर आसनसोल के जिला शासक कार्यालय में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई यहां वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया कि आज प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई यहां पर बिजली विभाग आरटीओ पुलिस प्रशासन नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए हर एक विभाग को समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है और इसी के लिए आज की बैठक की गई थी उन्होंने बताया कि आसनसोल शहर में लिखा गया है कि ट्रैफिक जाम को लेकर परीक्षार्थियों को काफी समस्याएं होती हैं उनसे निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर एक प्लान बनाने की आवश्यकता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से प्रशासन के विभिन्न विभागों को लिखित में यह बताया जा चुका है कि परीक्षा के दौरान उनकी क्या भूमिका होनी चाहिए इसके साथ ही जहां जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है वहां भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की गई। ने बताया कि आज की बैठक में सविस्तार चर्चा हुई और शिक्षकों के साथ भी परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा की गई