अवैध अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं नोटिस के बाद की जाएगी कानूनी कार्रवाई

आसनसोल नगर निगम ने फुटपाथों पर लगी दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है आसनसोल नगर निगम की ओर से बीएनआर चौराहे से भगत सिंह चौराहे तक फुटपाथों पर दुकान मालिकों को खाली कराने का नोटिस दिया गया है. इस घटना के बाद बुधवार को आसनसोल के बीएनआर चौराहे पर फुटपाथ की दुकानों के मालिकों ने एकजुट होकर विरोध जताया । दुकानदारों ने कहा कि आसनसोल नगर निगम ने 31 जनवरी को खाली करने का नोटिस जारी किया है. तीन दिन की समय सीमा दी गई है. दुकानदारों ने रोजगार के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की । इनका कहना है कि बीते लंबे समय से वह लोग यहां पर किसी तरह दुकान चला कर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं अब अचानक 3 दिन के अंदर अगर उनको हटने का नोटिस दिया गया है तो वह लोग कहां जाएंगे उन्होंने बताया कि कल वह लोग मेयर से मिलेंगे और अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाएंगे वहीं एक अन्य दुकानदार ने कहा कि अगर उन लोगों के पास पैसा होता तो वह लोग फुटपाथ पर दुकान क्यों लगाते हैं मोटी रकम लगाकर वह अस्थाई दुकान बनाते लेकिन क्योंकि उनके पास ज्यादा पूंजी नहीं है इसलिए वह लोग फुटपाथ पर ही दुकान लगाने को मजबूर हैं अब उनको यहां से हटने के लिए कहा जा रहा है तो उनके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है