लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, पार्षद के घर पहुंच जताया विरोध

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के कल्याणपुर इलाके में बीते 8 दिनों से से पानी की परेशानि बनी हुई है, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पार्षद अनिमेष दास के घर पहुंच कर अपना विरोध जताया. इनका कहना है कि बीते 8 दिनों से उनके इलाके में पानी नहीं है, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीने का एक बूंद पानी नहीं है, रोजमर्रा के कामों में भी परेशानियां हो रही है. दुर्गा पूजा आने वाला है, ऐसे में अगर पानी की इतनी कमी रही तो दुर्गा पूजा का आनंद पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. अपनी परेशानियों को अपने पार्षद के सामने रखने आए हैं. पार्षद अनिमेष दास ने कहा के इस इलाके में 8 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं है . उन्होंने बीते कुछ दिनों में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया. यह एक प्राकृतिक आपदा है, जिसकी वजह से यह समस्या पैदा हुई है. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. यहां पर पीएचई विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन इस विभाग के अभियंताओं की लाख कोशिशें के बावजूद भी यहां पानी की आपूर्ति अभी तक ठीक नहीं हो पाई है. अधिकारी पूरी तरह से लगे हुए हैं और उम्मीद जताई कि आज से पानी की आपूर्ति स्वभाविक हो जाएगी.