डिसरगढ़ से दुर्गापुर तक अजय और दामोदर नदी में मची है बालू की लूट

डिसरगढ़ से दुर्गापुर तक अजय और दामोदर नदी में मची है बालू की लूट

आसनसोल : डिसरगढ़ से दुर्गापुर तक अजय और दामोदर नदी के विभिन्न घाटों पर वैध की आड़ में अवैध रूप से बालू की लूट मची है। 
डिसरगढ़, बराकर, बर्नपुर के विभिन्न घाट, जामुड़िया के चुरुलिया, रानीगंज के तिराट, बल्लभपुर, अंडाल, पांडेश्वर, दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में स्थित दामोदर एवं अजय नदी के विभिन्न घाट पर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर बालू खनन और बड़े-बड़े वाहनों में ओवरलोड बालू लाद कर ग्रामीणों सड़कों का उपयोग करते हुए बालू माफिया तस्करी को अंजाम दे रहे है। इसमें न तो उन्हें प्रशासन का भय है और न ही किसी का ख़ौफ। ऐसे में यह बालू माफिया इन दोनों नदियों का अस्तित्व पूरी तरह से मिटाने पर तुले है। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पहले ही आगाह किया था की गलत तरीके से बालू निकाला जा रहा है, जो भविष्य के लिए बिल्कुल सही नहीं है। लेकिन उस समय उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया और नतीजा आज सबके सामने है। यह बालू माफिया अपनी मजबूत सेटिंग के दम पर वेध की आड़ में अवैध बालू के कारोबार को बेरोकटोक धड़ल्ले से दिन-दोपहर और रात, हर समय करते हुए लाखों रुपये कमा रहे है और बालू लदे ओवरलोड वाहनों से तस्करी करते हुए सरकार को लाखों के राजस्व का चुना लगा रहे है। सूत्रों की माने तो इन सब में राजनीतिक से लेकर प्रशासन का एक तबका खुलेआम इन्हें सरंक्षन दे रहा है, जिससे इन बालू माफियाओं को किसी का डर नहीं है। कुछेक जगहों पर ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की थी, लेकिन उनके मुंह को पैसे के दम पर या धमकी देकर बंद करा दिया गया।यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब अजय और दामोदर नदी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और यह दोनों नदियां केवल इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जायेगी। सूत्र बताते है कि दामोदर नदी से कुल्टी थाना क्षेत्र के डिसरगढ़, बराकर नदी घाट, हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर रेलवे ब्रिज के आसपास, सूर्यनगर, रिवर साइड, कालाझरिया श्मशान घाट, रानीगंज थाना क्षेत्र के तिराट, बल्लभपुर में स्थित घाट, अजय नदी से जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया घाट, पांडेश्वर और अंडाल में स्थित घाट समेत ऐसे दर्जनों घाट है, जहाँ अवैध रूप से बालू की लूट मची है, सड़कों पर बालू लदे वाहनों को जहां-तहां देखा जा सकता है, लेकिन कोई कारवाई इनके  खिलाफ नहीं होती?