जितेंद्र पहुंचे कुल्टी, मॉर्निंग वॉक करने वालों से की मुलाकात

जितेंद्र पहुंचे कुल्टी, मॉर्निंग वॉक करने वालों से की मुलाकात

कुल्टी : भाजपा के दिग्गज नेता की लिस्ट में शामिल जितेंद्र तिवारी अपनी  मौजदूगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। उन्होंने सोमवार की सुबह कुल्टी इलाके का रुख किया। जहां उन्होंने मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युवाओं से भेँट करते हुए उन्हें भाजपा के शासन काल मे हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। वही फुटबॉल ग्राउंड में उन्होंने युवाओं के साथ फुटबॉल खेलकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान भाजपा के नेता, पार्षद, पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे। जितेंद्र तिवारी ने कहा की जनता के हित मे कार्य करना उन्होंने सीखा है। वे हमेशा जनहित में कार्य करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।