शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा में नहीं उठाया कोई आसनसोल का मुद्दा : कृष्णेन्दू

शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा में नहीं उठाया कोई आसनसोल का मुद्दा : कृष्णेन्दू

आसनसोल : आसनसोल के कोर्ट मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने आसनसोल के तृणमूल सांसद  शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा में लोकसभा में आसनसोल के लिए एक भी भी मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि आसनसोल के सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल मे एमपीलैड्स के तहत क्या -क्या विकाश कार्य किए हैं, जिसकी एक पुस्तिका भी उन्होने मिडिया को दी, जिस पुस्तिका मे सांसद ने मिडिया के सामने यह खुलकर कहा की वह पुरे देश मे पहले सांसद हैं, जिनको प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत एक करोड़ दस लाख पचास हजार 977 रुपए मिले, जिन रुपयों से आसनसोल के उन 51 लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिली, जो लोग गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होने यह भी कहा की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से वह 51 लोग स्वास्थ्य सुविधा पाकर स्वस्थ होकर अपने -अपने परिवार के साथ हंसी ख़ुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की अक्सर विरोधि दल व उनके नेता भाजपा पर धर्म और जातिवाद की राजनीती करने का आरोप लगाते रहे हैं, केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए क्या किया वह अक्सर सवाल उठाते रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा की पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके नेता भी केंद्र सरकार को बंगाल के साथ सौतेलापन दिखाने का आरोप लगाते हुए यह कहते हुए नजर आए की केंद्र ने बंगाल की जनता के लिए कुछ नही किया। लोकसभा के चुनाव मे हमारी देश की जनता भी पूरी तरह से तैयार है। कृष्णेंदु मुखर्जी ने तृणमूल सरकार पर यह भी आरोप लगाया की केंद्र द्वारा चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं को बंगाल के लोगों तक नही पहुँचने दिया गया, अगर कुछ योजनाएँ पहुँची भी तो उन योजनाओं के नाम बदल दिए गए, इसके अलावा कई योजनाओं मे तो तृणमूल नेताओं ने जमकर भरस्टाचार किया जिसका खुलासा भी धीरे -धीरे हो रहा है।