आसनसोल कार्निवाल की रही धूम, कल्याणपुर के सेक्टर हुआ फर्स्ट

आसनसोल कार्निवाल की रही धूम, कल्याणपुर के सेक्टर हुआ फर्स्ट

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में दूसरी बार और आसनसोल में पहली बार दुर्गापूजा कार्निवाल का आयोजन किया गया। जहां आसनसोल में आयोजित हुए कार्निवाल की धूम हर और रही। इस दौरान आसनसोल में हुए कार्निवाल में कल्याणपुर के सेक्टर दुर्गापूजा कमेटी को प्रथम स्थान मिला, जहां उक्त कमेटी को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए का इनाम दिया गया। इस कार्निवाल में आसनसोल की विख्यात 14 दुर्गापूजा कमेटियों ने हिस्सा लिया था। जहां बर्नपुर नौजवान क्लब दुर्गापूजा कमेटी को द्वितीय स्थान मिला, जहां पुरस्कार के रूप में उन्हें 75 हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। वहीं इस कार्निवाल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कल्याणपुर आदि पूजा कमेटी तृतीय स्थान मिला, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए का इनाम दिया गया। मालूम हो कि इस कार्निवाल में मंत्री मलय घटक के साथ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, मेयर बिधान उपाध्याय,   जिलाशासक एस पोन्नाबल्म, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार के साथ अन्य मौजूद थे। इस कार्निवाल में आकर्षण का केंद्र भांगड़ा, छो नृत्य, डांडिया आदि रहा। हालांकि इस आयोजन के कारण कहीं न कहीं शिल्पांचल वासियों को सड़क जाम के कारण परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा।