लापता यूबक का 7 दिन बाद बरामद हुआ लाश बराकर

लापता यूबक का 7 दिन बाद बरामद हुआ लाश बराकर

लापता यूबक का 7 दिन बाद बरामद हुआ लाश बराकर : पिछले शनिवार को लापता यूबक की लाश 7 दिन बाद बरामद हुआ. मिली जानकारी अनुसार बराकर फाडी अंतर्गत वार्ड 66 के मानिक कुरेशी के 24 बर्षीय पुत्र तश्म कुरैशी 21 अक्टूबर को सुबह घर से निकला, लेकिन शाम तक कोई सूचना नही आने परघर वालो नए फोन से सम्पर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल बन्द रहा.  24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे तश्म ने मोबाइल नम्बर702908446 से अपने पिता को फ़ोन कर सूचना दि कि एक साजिश के तहद राजा कुरेशी तथा नाजो कुरेशी, दोनो बलतोड़िया बराकर निवसी ने मुझे झरखण्ड के मुगमा थाना निवासी समसुद्दीन उर्फ दिलु के हवाले मैथन क़े निकट किया है. उक्त दोनों ने मैथन क़े एक रुम में बन्द कर मारपिट किया है. साथ ही एक यूबति के बारे में भी बताया. पिता ने बाटे रिकार्डिंग किया तथा पुलिस को दिया. पुलिस ने अपहरण का मामला कर  गिरफ़दार कर पूछताछ कर 26 अक्टूबर को चार दिन का रिमांड पर लाया तथा पुलिसिया दबा देने पर 27 की रात उक्त गिरफ़दार लोगो ने राज खोलते हुए बताया कि झारखंड के चिरकुंडा थाना अन्तर्ग बाबु डंगाल के निकट नुतुंन ग्राम के एक जंगल मे हत्या कर लाश को ठिकाने लगाया गया हैं. पुलिस ने आज तड़के चिरकुंडा थाना के साथ घने जंगल  लाश बरामद किया है. पुलिस ने मृतक के पिता को बुलाकर शिनाख़्त किया. पुलीस ने  लाश को धनबाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.