बेलबाद आरओ परियोजना का शुभारंभ
जामुड़िया: ईसीएल की महात्वाकांक्षी परियोजना 'एमडीओ आधारित कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र के पड़ासिया-बेलबाद आरओ परियोजना' का शुभारंभ किया गया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह परियोजना महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके सफ़ल एवं सुचारू रूप से कोयला उत्पादन के क्षेत्र में कुनुस्तोड़िया एरिया नयी गति पकड़ेगा और नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। पूजा-अर्चना के साथ इसकी औपचारिक शुरुआत की गयी। यह एक इन्क्लाइन ड्रिवेज है जो सीधे कोल सीम तक पहुँचेगा। परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम में एरिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे। मेसर्स गेनवेल और मेसर्स स्वभूमि इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करायी। आसपास के ग्रामीण अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की परियोजना का हम ग्रामवासी तहेदिल से स्वागत करते हैं. महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि कंपनी उच्च प्रबंधन, विशेषकर माननीय सीएमडी ए. पी. पंडा साहब के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज यह परियोजना औपचारिक रूप से आरंभ होने जा रहा है।