नए जिलाशासक नए संभाला कार्यभार, कहा - सभी के सहयोग से काम होगा बेहतर

नए जिलाशासक नए संभाला कार्यभार, कहा - सभी के सहयोग से काम होगा बेहतर

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में पश्चिम बर्दवान के नए जिला शासक एस एच पुन्नबलम ने अपना कार्यभार संभाल लिया। पूर्व जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने नए जिला शासक को कार्यभार सौंपा। इस मौके पर पूर्व जिला शासक एस अरुण ने कहा कि वह 2 साल पश्चिम बर्दवान के जिला शासक रहे, यहां पर उनका कार्य करने का काफी अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनको काफी अच्छे अनुभव मिले। खास करके जिला शासक कार्यालय के कर्मचारियों का जो सहयोग उनको मिला, वह कभी नहीं भूल सकेंगे। उन्होंने यहां के मीडिया कर्मियों की भी सराहना की और कहा की मीडिया का उनको काफी सहयोग मिला। उन्होंने नए जिला शासक को उनके आने वाले समय के लिए बधाई दी। वहीं नए जिला शासक ने कहा कि आज उन्होंने बतौर पश्चिम बर्दवान जिला शासक का कार्यभार संभाला है। उन्होंने अपने कार्यों के संपादन के लिए सभी से सहयोग की अपील की।