SDO कार्यालय में मची अफरा-तफरी, पहुंचा दमकल

आसनसोल : आसनसोल : SDO कार्यालय में मची अफरा-तफरी, पहुंचा दमकल। दुर्गापुर के एडीडीए कार्यालय में लगे भयावह अग्निकांड की आग अभी पूरी तरह से बुझी नहीं थी कि आसनसोल एसडीओ कार्यालय में मंगलवार की दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई। वहां बिजली के कार्य दौरान कुछ गड़बड़ी के कारण लगी आग से कार्यालय धुएं से भर गया। सूचना पाकर दमकल कर्मी पहुंचे। लेकिन तब तक स्थिति काबू में आ गई थी। वहां कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि एसडीओ कार्यालय में बिजली का कुछ काम किया जा रहा था। केबल या स्विच में ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां धुआं भर गया। लोगों में अफरा- तफरी मच गई। कार्यालय में लगे अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया गया। दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। दमकल कर्मी पहुंचे और स्थिति को पूरी तरह से सामान्य किया।