भाजपा उम्मीदवार के प्रचार में पहुंचे जिशान, कहा - विधायक के साथ घूमेंगे तो नहीं मिलेगा वोट 

भाजपा उम्मीदवार के प्रचार में पहुंचे जिशान, कहा - विधायक के साथ घूमेंगे तो नहीं मिलेगा वोट 

आसनसोल : आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के चुनाव प्रचार के अचानक से तब हंगामा हो गया, जब भाजपा कर्मी जिशान कुरैशी मौके पर पहुंच गए और मीडिया के सामने कहा कि सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया अगर विधायक के साथ घूमेंगे तो अंचल के हिन्दू वोट नहीं मिलेगा। अहलूवालिया से मिलने की कोशिश करते हुए जिशान को दूर कर दिया गया, वह भाजपा प्रत्याशी से कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनको कहने नहीं दिया गया। अहलूवालिया के सामने से उसे हटा दिया गया। इसके बाद जब जीशान ने उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ बात की तो उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है, इससे पहले पिछले नगर निगम चुनाव में 65 नंबर वार्ड से चुनाव भी लड़ा था। इसके बाद से भाजपा संगठन में उनको लगातार दरकिनार किया जा रहा है। आज वह भाजपा प्रत्याशी से यह कहने आए थे कि वह कुल्टी में जिस स्थानीय भाजपा विधायक को साथ लेकर घूम रहे हैं, उनके पास गलत कार्यों का पैसा पहुंचता है, उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी बात के समर्थन में सबूत है। चुनाव बीत जाने के बाद वह इन सबूतो को सबके सामने उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अहलूवालिया के इशारे पर उनके सुरक्षा कर्मियों ने उनको कॉलर पकड़कर हटा दिया। वहीं सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल के लिए उनके नाम की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा उच्च नेतृत्व ने की है। ऐसे में अगर भाजपा का कोई स्थानीय कार्यकर्ता यह कहता है कि उसे भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी, तो यह बात गले नहीं उतरती।