अब तृणमूल नेता ने खोला अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ मोर्चा

अब तृणमूल नेता ने खोला अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ मोर्चा

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डामरा इलाके में कोयक के अवैध कारोबार का खेल कोई नया नहीं है। यहां आए दिन अवैध कोयले के कारोबार का जिक्र होता रहता है। अब संतोष तेलिया इस अवैध कोयला कारोबार का संचालन कर रहा है। जहां कालीपहाड़ी कोड़ापड़ा से रोजाना कालीपहाड़ी मोड़ होते हुए अवैध कोयला का खेक चल रहा है। मजे की बात यह है कि आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस यह सब अपने आंखों के सब देख रही है। लेकिन वो इस पर कार्रवाई करने बजाय आंख बंद किये हुए है। लेकिन युवा तृणमूल के नेता ने इस पर चुप्पी नहीं साधी, उन्होंने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवा तृणमूल नेता ने सोशल मीडिया में इन कोयला संचालन करने वालों को बेनकाब करते हुए इनके नाम सावर्जनिक किये है। जिनमे संतीश तेलिया के अलावा पप्पू माजी, संतोष रवानी, काजल बाउरी, सुनील माजी और राजेश पासी के नाम का जिक्र करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उक्त तृणमूल नेता की माने तो डामरा जंगल मे अवैध कोयला का डिपो बनाया गया है और वही से ट्रक में लाद कर कोयला कालीपहाड़ी के रास्ते कोयला दूसरे जगह भेजा जा रहा है। इन्हें न तो सीआईएसएफ का डर है और न ही पुलिस का। इससे साफ जाहिर है की कहीं न कहीं इनकी इन सब के साथ मिली भगत है।