प्रदूषण रहित मुक्त वाहनों की शुरुआत हो चुकी: मंत्री मलय
आसनसोल : दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम ने आसनसोल शहर बस स्टैंड से दो सीएनजी बसों का उद्घाटन राज्य मंत्री मलय घटक और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया. सुभाष मंडल अध्यक्ष दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम, नगरपालिका चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप महापौर वाशिमिल हक उपस्थित थे. यह बस सेवा वेदिया भाया दुर्गापुर होकर आसनसोल से सिउरी भाया पांडवेश्वर से जाएगी. राज्य मंत्री मलय घटक ने कहा की हम लोग ग्रीन आसनसोल क्लीन आसनसोल अर्थात दुष्यंत मुक्त आसनसोल और पश्चिम बंगाल बनाने के लिए ग्रसित हैं. पहले भी हम लोगों ने यहां पर बैटरी संचालित गाड़ियों का परी सेवा शुरू की थी और आज फिर दो बसों की सेवा शुरू कर रहे हैं. अब तक 30 बैटरी बसें लॉन्च की गई हैं और 90 और लॉन्च की जाएंगी लेकिन बाद में इलेक्ट्रिक बसें भी राज्य में आएंगी।