बारी मैदान महावीर मंदिर कमेटी ने लिया सामाजिक कार्यों को बढ़ाने का निर्णय: हरजीत

बर्नपुर : बारी मैदान महावीर मंदिर कमेटी में इस वर्ष सैकड़ों नये सदस्यों ने जुड़कर इस कमेटी के सामाजिक कार्यों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। धार्मिक कार्यों में भी सक्रिय होकर समाज के गणमान्य लोगों को इससे जोड़कर इस मंदिर कमेटी के गौरव को बढ़ाने का प्रयास करने पर जोर दिया जायेगा। कमेटी से जुड़े इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि बारी मैदान महावीर मंदिर कमेटी अखाड़ा बहुत पुराना अखाड़ा है लेकिन इसका लाइसेंस रिनुअल नहीं हुआ है। इस वर्ष के लिये लाइसेंस रिनुअल नहीं कराया गया है, क्योंकि इस वर्ष अखाड़ा नहीं निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। महानवमी के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के पश्चात उन्हें पगड़ी चढ़ाया जाये, इसके बाद सभी सदस्यों तथा आमंत्रित अतिथियों को पगड़ी प्रदान कर सम्मानित किया जाये। इस वर्ष 200 नये सदस्य मंदिर कमेटी से जुड़े हैं। प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने पर विजयादशमी के दिन कमेटी की ओर से सामाजिक दायित्व का पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस मंदिर कमेटी अखाड़ा के लाइसेंस को रिनुअल कराने का प्रयास किया जायेगा।