रोटीबाटी ग्राम पंचायत के कुवार्डी फुटबॉल मैदान में धंसान, दहशत

रोटीबाटी ग्राम पंचायत के कुवार्डी फुटबॉल मैदान में धंसान, दहशत

आसनसोल : आसनसोल के रोटीबाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुवार्डी तीन नंबर क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड में धंसान से लोग दहशत में है। लोगों ने बताया कि अचानक फुटबॉल ग्राउंड में धंसान हो गया, जिसकी गहराई तकरीबन 30 से 40 फिट है और यह गहराई बढ़ती ही जा रही है। अंदर से पानी की आवाज़ आ रही है, अर्थात नीचे में पानी की कोई हलचल की आवाज़ आ रही है। इसकी जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकेटिंग कर रही है। धंसान क्षेत्र को झाड़ियां से घेर दिया गया है, ताकि कोई जानवर या इंसान उसे तरफ ना जाए। इसके बाद रोटीबाटी कोलियरी के मैनेजर सोमनाथ मुखर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि धंसान हुई है, इसका पूरा जायजा हम लोग ले रहे हैं। नेशनलाइजेशन में पहले इस क्षेत्र में बहुत जगह में कोयला निकाला गया हो, ऐसा हो सकता है! उसे समय का कुछ अभी जाकर इफेक्ट पड़ रहा हो। ईसीएल ने इस तरफ कोई भी कोयला खदान का कार्य नहीं किया है। हमलोग तत्काल इस विषय को देखते हुए सबसे पहले चारों तरफ से इस धंसान को घेरने का कार्य कर रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इसके बाद उच्च प्रबंधन से बात करके उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।