पानी दो वरना छोड़ दो गद्दी का नारा लगाकर किया रोड जाम

पानी दो वरना छोड़ दो गद्दी का नारा लगाकर किया रोड जाम

आसनसोल : भीषण गर्मी और उसपर पानी की किल्लत, कौन परेशान नहीं होगा। ऐसे में पानी की बुंद-बुंद के लिए तरसने से लोगों का रोड पर आकर अपना गुस्सा जाहिर करना, स्वभाविक है। ऐसा ही विरोध आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी और बराकर के लोगों ने रविवार को जताया। बराकर बस स्टेंड के पास धरना प्रदर्शन पर बैठे कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रोड पर बैठकर रोड जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि घर-घर पानी का कनेक्शन दिया गया, लेकिन हजारों ऐसे परिवार हैं, जिनके घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा। कहीं पानी पहुंच भी रहा हैं तो उसमे प्रेशर नहीं हैं। एक तो ऐसे ही गर्मी से लोगों का जीना मुश्‍किल हो रखा है, उसपर पानी की किल्लत। लोगों का आरोप है कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट में लीड मिलने के बाद बहुत से क्षेत्र में तृणमूल द्वारा पानी की सप्लाई रोक दी गई हैं। जल विहिन क्षेत्र में जहां टैंकर से पानी सप्लाई होता था, उसकी भी संख्या घटा दी गई हैं। विधायक पोद्दार ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के पास व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण पीने के पानी की किल्लत हो रही है, जब केंद्र सरकार ने जल परियोजना के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए है तो पीने का पानी क्यों नहीं आ रहा हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।