छात्र को पेशाब पिलाने का आरोप ,आंखों में मिर्ची डालकर पीटने का आरोप, पुलिस ने 4 छात्रों को किया गिरफ्तार जांच जारी
रानीगंज : रानीगंज के रानीगंज बॉयज हाई स्कूल नौवीं कक्षा एक छात्र के साथ उसके ही कक्षा के सहपाठियों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मारने-पीटने पेशाब पिलाने का आरोप लगा है। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि अपने ही कक्षा के तीन छात्रों द्वारा स्कूल की क्लास छोड़कर बाहर जाने की बात उसने क्लास टीचर को बताई। जिसके बाद क्लास टीचर ने उन छात्रों को खूब डांटा था जिसका बदला लेने के लिए कथित रूप से उन छात्रों ने बीते सोमवार को छात्र को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र को एक गली में अकेला पाकर उसके साथी छात्रों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया एवं उसे पेशाब पिलाने का भी आरोप है। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा के परिजनों ने रानीगंज थाने में दर्ज करायी है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी छात्रों को आसनसोल जुवेनाईल कोर्ट भेज दिया। घटना के संबंध पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि पता चला है कि मेरा बेटा रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ता है बीते सोमवार को उसके कक्षा के ही कुछ छात्रों ने क्लास के दौरान स्कूल से बाहर जाने की शिकायत क्लास टीचर से बताने पर छात्र के सहपाठी चेहरे पर नकाब डालकर उसकी पिटाई की और आंखों में मिर्ची पाउडर डाला तथा उसे पेशाब भी पिलाया। जिसकेबाद वह अचेत हो गया अन्य छात्रों नेस्कूल के शिक्षक को जानकारी दी शिक्षकों ने उसे लेकर मारवाड़ी अस्पताल ले गए बाद में उसे आलूगोड़िया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस घटना के बाद छात्र ने स्कूल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कुछ लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में एक आरोपी छात्र ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, लेकिन यह दावा करते हुए कहा कि उसे धमकी दी गई थी और छात्र को पीटने के लिए कहा गया था। जिसके लिए उसने उसे छड़ी से पीटा जिससे उसकी आंखों में मिर्च लग गई। आरोपियों के माता-पिता ने अपने बच्चों के संलिप्ता पर इंकार किया है। हालांकि पुलिस इस बात की जांच में जुट गई कि इस घटना में और कौन कौन शामिल हैं।