भीषण गर्मी से तप रहा शिल्पांचल, लू के थपेड़ों से लोग हलकान

आसनसोल : पारा 45 डिग्री के पार रोजाना ही चल रहा है। भीषण गर्मी से पूरा शिल्पांचल तप रहा है। लू के थपेड़ों से लोग हलकान है। हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है। पारा 40 डिग्री के साथ सुबह शुरू हो रही है। संध्या होते-होते भी 40 या 39 डिग्री तक पारा रहता है। जिससे गर्मी के इस मौसम में लोग और गर्म हो रहे है। लोग परेशान है इस भीषण गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे है। कोई एसी-कूलर का सहारा ले रहा है तो कोई ठंडे पानी के लिये फ्रीज़ का सहारा ले रहा है। मध्यम वर्ग के लोग ठंडे पानी के लिए मिट्टी के घड़े, सुराही का सहारा ले रहै है तो हवा के लिए पंखा ही एकमात्र सहारा बना हुआ है। वहीं सफर के दौरान लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए हाथ पंखा का उपयोग कर रहे है। लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग पूरे शरीर को ढक कर घर से निकल रहे है, वही शीतल पेय का उपयोग लगातार कर रहे है। डाब का पानी, निम्बू पानी, गन्ने का रस आदि के साथ कच्चे आम का शर्बत बना रहे है। शिल्पांचलवासी लगातार गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे है। वहीं चिकित्सक भी इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचने की सलाह दे रहे है।