संदेश खली की घटना के विरोध में भाजपा का पथावरोध

संदेश खली की घटना के विरोध में भाजपा का पथावरोध

आसनसोल : संदेश खली की घटना के विरोध में भाजपा की तरफ से उषा ग्राम में पथावरोध किया गया. भाजपा की जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी उपस्थित थे. आंदोलन के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेश खाली में जो घटनाएं हो रही हैं, उनका तीव्र विरोध किया. बप्पा चटर्जी ने कहा कि संदेश खली की घटना ने साबित कर दिया कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है. संदेश खली की अवस्था कश्मीर और बांग्लादेश जैसी हो गई है. टीएमसी नेताओं द्वारा महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है. संदेश खाली में टीएमसी नेता लोगों पर अत्याचार करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी टीएमसी नेताओं को इन आपराधिक कार्यों में मदद करती है. हाल ही में एक सच्चाई सामने आई है कि बंगाल की जेल में बंद महिला कैदियां जेल में ही गर्भवती हो जा रही हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से अनुरोध कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए. भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से दक्षिण थाने के सामने पथावरोध किया गया. अधिकार यात्रा के नाम से शुरू किए गए आंदोलन के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेश खाली में घटनाएं हो रही हैं, उनका विरोध किया। भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य ने कहा की संदेश खाली में जो घटनाएं हो रही हैं, वह निंदनीय है. महिला मुख्यमंत्री के होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है, ममता बनर्जी को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संदेश खाली में महिलाओं पर अत्याचार किया, महिलाओं को घर से उठाकर टीएमसी नेता ऑफिस में यौन शोषण किया जाता था, वह आज सबके सामने आ गया है. उसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.