आइएएस पोन्नाबलम बने पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम एस अरुण प्रसाद के तबादले के बाद आईएएस एस पोन्नाबलम को पश्चिम बर्दवान जिले का नया जिला शासक नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल दार्जिलिंग के डीएम थे। गौरतलब है कि एस अरुण प्रसाद को नदीया का डीएम बनाया गया है। वह 2021 के 27 अगस्त को पश्चिम बर्दवान के डीएम बने थे।