भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी है तृणमूल : सुकांत

भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी है तृणमूल : सुकांत

Trinamool is a party steeped in corruption: Sukanta
बर्नपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने रोड शो किया, जहां उनके साथ उम्मीदवार अहलुवालिया के साथ जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, पवन सिंह मौजूद थे। सुकांत मजूमदार ने कहा कि संदेशखाली कांड को दबाने के लिए तृणमूल कोशिश कर रही है। वहां की घटना को दबाने अथवा भाजपा को बदनाम करने के लिए तृणमूल विभिन्न प्रकार से झूठे प्रचार कर रही है। फेक वीडियो बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग समझ गए हैं कि तृणमूल भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी है, पूरी तृणमूल भ्रष्टाचार के अलावा  कुछ नहीं जानती। संदेशखाली को लेकर जिस तरह के फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे है, उससे साबित होता है कि तृणमूल डर गई है। डॉ सुकांत कहा कि लोगों को समझ में आ गया है कि तृणमूल सिर्फ जनहित की बातें करती है, काम नहीं। काम के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया जाता है। शिक्षक नियुक्ति घोटाले में उन्होंने पश्‍चिम बंगाल राज्य सरकार समेत मुख्यमंत्री सहित पूरे कैबिनेट के जुड़े रहने की बात कही।