स्कूली विद्यार्थियों से कराया जा रहा शौचालय साफ हंगामा

बर्नपुर : धर्मपुर फ्री प्राइमरी स्कूल, जो हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है। कभी मिड डे मील को लेकर तो कभी स्कूल की प्रिंसिपल के गलत व्यवहार के कारण। सूत्रों की माने तो स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी प्रिंसिपल पर बीते दिनों कई आरोप लगाए थे। वहीं अब ताज़ा मामला स्कूल में छात्रों से झाड़ू लगवाने और शौचालय साफ कराने का आरोप प्रिंसिपल पर लगा है। जिसकी सूचना लोगों को मिलने के बाद बुधवार को काफी हंगामा हुआ। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल बच्चों से झाडू लगवाती हैं। शौचालय साफ करवाती हैं। जानकारी पाकर वार्ड 98 की पार्षद कहकशां रियाज उर्फ खुशी धर्मपुर फ्री प्राइमरी स्कूल में पहुंची तो उनके साथ प्रिंसिपल की बहस हो गई। पार्षद कहकशां रियाज़ खुशी ने कहा कि उनके वार्ड में सभी स्कूल सुचारु रूप से चल रहे है, सिर्फ धर्मपुर फ्री प्राइमरी स्कूल में ही तमाम तरह की परेशानियां आ रही हैं। दूसरी तरफ स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से पैसा लेने के लिए उनके पास सर्कुलर है, लेकिन वो मीडिया कर्मियों को सर्कुलर नहीं दिखा सकी। इस दौरान आरोप है कि प्रिंसिपल ने मीडिया कर्मियों से काफी खराब व्यवहार किया।