पोक्सो एक्ट में विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रमन गिरफ्तार

आसनसोल : आसनसोल के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रमन राज को पोक्सो एक्ट में आसनसोल महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को रिमांड पर देने की अपील की, जहां कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया। डॉ रमन पर नाबालिक किशोरी (15) के साथ गलत आचरण व व्यवहार करने का आरोप लगा है। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने आसनसोल महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने चिकित्सक रमन को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पीड़िता की वकील मीता मजूमदार ने दावा किया कि आरोपी ने इलाज के दौरान किशोरी के साथ आपत्तिजनक आचरण किया। जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई| उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन ऐसे चिकित्सक समाज को कलंकित करते है।