विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन उत्पादन किया बंद

विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन उत्पादन किया बंद

आसनसोल : रानीगंज तिराट और डामालिया के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण करने के गलत तरीके, लोकल लोगों को रोजगार नहीं देने, ग्रामीण सड़क की मरम्मत न करने का विरोध करते हुए तथा अन्य मांगों को लेकर ईसीएल के निमचा कोलियरी के हाईवॉल माइनिंग एवं डामालिया की खुली खदान का उत्पादन कार्य बंद करा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन का गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया, जमीन मालिकों से बिना कोई बात किये और किसी भी तरह की अनुमति के बिना ही जमीन अधिग्रहण कर ली। बिना मुआवजा दिए वहां से कोयला भी निकाला जा रहा है। ईसीएल प्रबंधन ने वायदा किया था कि इस प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन वो भी नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि ईसीएल के 35 से 50 टन कोयला लदे वाहन ग्रामीण सड़क से पर होते हैं, इस ग्रामीण सड़क की क्षमता मात्र 10 टन ही है। अगर ऐसा ही होता रहा तो सड़क जर्जर तो हो ही गयी है, वो बहुत जल्द टूट जाएगी। ग्रामीणों ने इन बड़े वाहनों से दुर्घटना होने की भी आशंका जताई।  ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक ग्रामीणों की सभी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा। खबर लिखे जाने तक उत्पादन बैंड था।