चंदन और तापस गिरफ्तार, जमीन माफियाओं में हड़कंप

चंदन और तापस गिरफ्तार, जमीन माफियाओं में हड़कंप

आसनसोल : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के बाद पूरे शिल्पांचल में चल रही कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस और जिला प्रशासन ने बुधवार को एक बार फिर कार्रवाई की और कोलकाता-नई दिल्ली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे सुईडीह इलाके में स्थित फॉर्च्यून पार्क के डायरेक्टर चंदन शर्मा और आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी तापस नंदी को गिरफ्तार किया। जिन्हें गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। जहां मामले की जांच के लिए पुलिस ने इन दोनों को रिमांड पर देने की मांग कोर्ट से की। जहां कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इनकी गिरफ़्तारी के बाद पुरे आसनसोल और दुर्गापुर के जमीन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आसनसोल के कुछ लोगों ने सरकारी जमीनों व तालाबों को कबजामुक्त करवाने के उदेश्य से राज्य सरकार ही नही बल्कि केंद्र सरकार तक को लिखित रूप से शिकायत भेजी। यहाँ तक की मामला कोलकाता हाई कोर्ट तक पहुँच गया। कोलकाता हाईकोर्ट ने 2022 में राज्य सरकार को जमीन माफियाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीनों व तालाबों को कब्ज़ा मुक्त करने का आदेश भी जारी किया था, जिस आदेश पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए जमीन माफियाओं द्वारा कब्ज़ा की गई जमीनों व तालाबों पर सरकारी बोर्ड भी लगवा दी गई, जिससे आसनसोल के लोगो व उन शिकायत करने वालों को लगा की राज्य सरकार की आँख खुल गई है, उनके द्वारा की गई शिकायत पर अब उन जमीन माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है, पर आसनसोल के लोगों की उमीदें उस वक्त टूटकर बिखर गई, जब जमीन माफियाओं ने उक्त जमीन से सरकार द्वारा लगवाई गई सरकारी बोर्ड को हटाकर दोबारा जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा और उसकी खरीद-बिक्री का काम शुरू कर दिया, ऐसे मे एक तरफ जहाँ जमीन माफियाओं के ऊपर उचित कार्रवाई नही होने से उनको उनके कार्य मे मनोबल तो बढ़ा ही, साथ मे उन लोगों आस भी टूट गई, जिन लोगों ने उन जमीन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद अब फिर एक बार लोगों की (शिकायत करने वालों की) उम्मीद जागी है। क्योंकि बीते दिनों जमीन की धोखाधड़ी और तालाब भराई कर उक्त जमीन को बेचने के आरोप में पुलिस ने विल्सन और उसके बाद दिनेश गोराई को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था, भले ही उन्हें जमानत मिल गयी। लेकिन पुलिस की जांच लगातार जारी है। इस जांच के तहत ही पुलिस ने चंदन शर्मा और तापस नंदी को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया है। सूत्र बताते जी की पुलिस की रडार में 29 लोगों की सूची तैयार है, जिसके आधार पर लगातार कार्रवाई हो रही है।