समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया।

समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया।

आसनसोल के प्रख्यात समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया।  इस दौरान उन्होंने बर्नपुर आसनसोल सहित इस पूरे शिल्पांचल में कोयला बालू इस्पात सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार और तस्करी का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि इसमें बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय कुछ नेताओं और पुलिस प्रशासन के एक हिस्से की भी मिलीभगत है। इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी गुरूदास चैटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह जानने की जरूरत है कृष्णा प्रसाद खुद क्या करते हैं । उनके पास इतनी अकूत संपत्ति कहां से आई।  उन्होंने कहा कि कृष्णा प्रसाद खुद गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रुपए कमाते है इसलिए उनको गैर कानूनी तरीके से पैसे कमाने वालों की अच्छी पहचान होगी । गुरूदास चैटर्जी ने कहा कि एक आम आदमी बमुश्किल एक घर या कुछ और संपत्ति कर सकता है लेकिन कृष्णा प्रसाद के रैक चलते हैं सब जानते हैं कि उन्होंने यह सारा पैसा चोरी से कमाया है । गुरूदास चैटर्जी ने कहा कि वह खुद एक चोर है कहना चाहिए वह एक डाकू हैं इसलिए सभी उनको चोर नजर आते हैं।  वहीं गुरूदास चैटर्जी ने कृष्णा प्रसाद द्वारा कोयला तस्करी का पैसा पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंकाओं पर कहा कि इसके लिए प्रशासन है। वह प्रशासन से शिकायत करें अगर कोई दोषी है तो उसे सजा मिलेगी।