एआईएमआईएम से डरकर साजिश के तहत फंसाया गया : दानिश

एआईएमआईएम से डरकर साजिश के तहत फंसाया गया : दानिश

आसनसोल : एआइएमआइएम के जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर के बीएनआर मोड पर स्थित काफ़ी हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। जहां एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने साफ कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल ने साजिश व षडयंत्र के तहत फंसाया और अपना रास्ता आसान किया। उन्होंने कहा कि एआइएमआइएम से डरकर तृणमूल ने ऐसा किया, उन्हें डर था कि एआइएमआइएम उनकों चुनाव में परेशान कर सकती है, जिसका नतीजा सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि आज का संवाददाता सम्मेलन का विषय कुछ और है, लेकिन वे सच्चाई जनता के सामने लाना चाहते है। हालांकि उन्होंने देश के संविधान, कानून पर विश्‍वास जताते हुए कहा कि उन्हें पता था कि जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी। मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्‍चिम बंगाल सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी परियोजनाएं शुरू की गई है, इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि कुरान, बाइबल, गीता, गुरु ग्रंथ साहिब जैसे धार्मिक किताबें खत्म हो जाएंगे, लेकिन उनकी परियोजनाएं खत्म नहीं होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस टिप्पणी पर एतराज जताया। कहा कि मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य की वे और उनकी पार्टी कड़ी निंदा करते है। भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी धर्म के लोग मिल जुलकर भाईचारे के साथ रहते हैं। मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के महत्व को समझाने के लिए धर्म ग्रंथो का अपमान किया। इसे बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा। अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वक्तव्य के लिए माफी नहीं मांगती तो उनकी पार्टी की तरफ से सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। दानिश अजीज ने भी ममता बनर्जी के इस बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने राजनीतिक फायदे के लिए जिस धार्मिक वर्ग का इस्तेमाल करती है, कहीं न कहीं, उसी को हाशिए पर ढकेलने की कोशिश भी कर रहीं है।