कोयला तस्करी मामले में आखिरकार हो गया आरोप तय

कोयला तस्करी मामले में आखिरकार हो गया आरोप तय

आसनसोल : आखिरकार आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में जज राजेश चक्रवर्ती ने कोयला तस्करी मामले में आरोप तय कर दिया। अदालत में कोयला तस्करी के कुल 45 आरोपी शारीरिक रूप से तथा विकास मिश्रा समेत 3 आरोपियों की वर्चुअली रूप से पेशी हुई। जहां सभी 48 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया। मालूम हो कि कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की ओर चार्जशीट में 50 आर्पियों के नाम थे। लेकिन मामले में आरोपी विनय मिश्रा फरार है तथा एक की मौत हो गई है। इसलिए उनके खिलाफ आरोप तय नहीं किये जा सके। जज राजेश चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2025 को होगी। आरोप तय करने का मामला कई कारणों से बार-बार लंबित होता रहा था। जहां बीते 25 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई में जज राजेश चक्रवर्ती ने साफ निर्देश दिया था कि 10 दिसंबर को आरोप तय किया जाएगा। उन्होंने सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। मंगलवार को हुए आरोप तय के दौरान सूत्रों की माने तो आरोप गठन की प्रक्रिया को पांच हिस्सों में बांटा गया है। एक में अनूप माजी उर्फ लाला, रत्नेश वर्मा और विकास मिश्रा का नाम है। इन तीनों लोगों पर अलग-अलग मुकदमा चलेगा। क्योंकि कोयला तस्करी मामले के आरोपों में यह तीन लोग शामिल हैं। इस दौरान अदालत में भारी भीड़ देखने को मिली। बताया जाता है कि सीबीआई ने 2020 में इस कोयला तस्करी मामले की जांच शुरू की थी।