अहलूवालिया जीतेंगे 50 से 70 हजार वोट के अंतर से : तिवारी

अहलूवालिया जीतेंगे 50 से 70 हजार वोट के अंतर से : तिवारी

आसनसोल : शिल्पांचल में हर तरफ इन दिनों बस एक ही चर्चा है कि कौन बनेगा सांसद? 13 मई को हुए मतदान प्रक्रिया को अभी एक सप्ताह का समय भी नहीं गुजरा है कि लोग अहलूवालिया और शत्रुघ्न को लेकर क्यास लगा रहे है। वहीं कई ऐसे भी है, जिनका कहना है कि माकपा उम्मीदवार जहांआरा ने इन दोनों दलों के वोट काफी काटे होंगे। लेकिन सच्चाई कहे या और कुछ, जो भी होगा, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर है कि लोगों को चौक-चौराहों पर या चाय की दुकानों पर चर्चा करने के लिए एक विशष मुद्दा जरूर मिल गया है। इसे लेकर लोग अपने स्तर से समीकरण भी बना रहे हैं और दूसरों को समझा भी रहे है। कोई तृणमूल तो कोई भाजपा को आसनसोल संसदीय सीट से विजयी बता रहा है। इसी बीच आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया की जीत का न सिर्फ दावा किया, बल्कि कितने मतों से वे जीत सकते हैं, इसका भी आकलन कर दिया। उन्होंने लिखा है कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया 50 से 70 हजार वोट से जीत रहें है। जिसे लेकर राजनीतिक महकमे में चर्चा तेज़ हो गई है। इस पोस्ट पर कुछ विपक्ष में तो कुछ पक्ष में बयानबाजी कर रहे है। लेकिन 4 जून को ही पता चलेगा कि जितेंद्र तिवारी के दावे में कितनी सच्चाई है।