10 को अहलुवालिया के लिए अमित शाह, बिहारी बाबू के लिए अभिषेक का रोड शो

10 को अहलुवालिया के लिए अमित शाह, बिहारी बाबू के लिए अभिषेक का रोड शो

आसनसोल : बीते कई दिनों शिल्पांचल में हर ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर उठ रहे शोर पर विराम लग गया है। भाजपा सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसनसोल में चुनाव प्रचार के लिए इसबार नहीं आयेंगे। वहीं दूसरी तरफ आसनसोल लोकसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया, तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और इंडिया गठबंधन की कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में अपने-अपने दल के स्टार प्रचार अथवा नेता आसनसोल पहुंच रहे है। इस फेहरिस्त में भाजपा सबसे आगे चल रही है। पहले मिठुन चक्रवर्ती, फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, मंत्री मेघवाल, मनोज तिवारी आदि ने एसएस अहलुवालिया के समर्थन में वोट अपील की। जबकि तृणमूल उम्मीदवार बिहारी बाबू के समर्थन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ही केवल वोट अपील करने पहुंचे। इसी तरह माकपा उम्मीदवार के लिए वामफ्रंट के कुछ बडे नेताओं ने सभाओं को संबोधित किया। मालूम हो कि आसनसोल में 13 मई को मतदान होना है। ऐसे में फिर एक बार मतदान से कुछ दिन पहले शुक्रवार यानी 10 मई को व्यापक रूप में चुनाव प्रचार देखने को मिलेगा। जहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एसएस अहलूवालिया के समर्थन में रोड शो करेंगे। दूसरी ओर तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी बिहारी बाबू के समर्थन में आसनसोल में रोड शो करेंगे।